By: Aajtak.in
I Am Sorry... मौत से पहले एयर होस्टेस ने लिखा इमोशनल पोस्ट
फेमस ट्रांसजेंडर एयर होस्टेस कायले स्कॉट अपने घर में मृत पाई गईं.
वह अमेरिका के कोलोराडो की रहने वाली थीं. डेनवर पुलिस उनकी मौत की जांच कर रही है.
मौत से पहले 25 साल की स्कॉट ने ऑनलाइन एक इमोशनल पोस्ट किया है.
इस पोस्ट में उन्होंने लिखा- आई एम सो सॉरी. ब्रायना, आई एम कमिंग. बता दें कि ब्रायना उनकी दोस्त थी.
फरवरी 2016 में सिर्फ 15 साल की उम्र में ब्रायना ने खुद की जान ले ली थी. वह अवसाद से पीड़ित थी.
यूनाइटेड एयरलाइंस के विज्ञापन में आकर कायले स्कॉट ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. वह काफी चर्चित अमेरिकी एयर होस्टेस थीं.
अपने आखिरी पोस्ट में स्कॉट कहती हैं कि उनकी अच्छी यादों को संजोकर रखा जाए. कोई गलती हुई हो तो उसके लिए माफी मांगती हूं.
स्कॉट ने लिखा- मुझे खेद है कि मैं खुद को बेहतर नहीं बना सकी और ये मेरी कमी है. मेरे चाहने वालों की नहीं.
वहीं, स्कॉट की मां एंड्रिया ने कहा- मुझे अपनी बेटी पर गर्व है. वह एक अच्छी और मेहनती बच्ची थी. जिंदगी भर उसकी याद आएगी.
(Credit: Kayleigh Scott/Insta And Getty)