'कबाड़ी वाला' बनने की थी चाहत, बने IAS
दीपक को बचपन में कबाड़ी का पेशा आकर्षक लगता था
वो बचपन में कबाड़ी वाला बनना चाहते थे
अब देश के फेमस IAS अफसरों में होती है गिनती
IAS दीपक रावत का जन्म 1977 में मसूरी में हुआ
स्कूली शिक्षा उन्होंने मसूरी से ही पूरी की
दिल्ली के हंसराज कॉलेज से ग्रेजुएशन किया
PG के समय ही दिल्ली में UPSC की तैयारी शुरू कर दी
पहले 2 अटेम्पट में वो UPSC एग्जाम नहीं पास कर सके
दीपक रावत की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है
यूट्यूब पर उनके फैन पेज पर लाखों सब्सक्राइबर्स हैं