By: Aajtak.in
क्यों 2 दिन तक बजता रहा इस महिला IAS का फोन?
IAS अफसर अस्वथी एस ने तीसरे अटेंप्ट में पास की थी UPSC की परीक्षा. पहले अटेंप्ट में प्रीलिम्स हुआ क्लियर, दूसरे में कुछ नहीं.
(Credit: Officers On Duty/Youtube)
मांड्या की डिप्टी कमिश्नर के तौर पर काम कर रही हैं अस्वथी. तीन साल के कड़े संघर्ष के बाद हासिल किया था मुकाम.
(Credit: Officers On Duty/Youtube)
(Credit: Officers On Duty/Youtube)
अस्वथी एस ने सुनाया रिजल्ट वाले दिन का हाल. बताया, घर पर दो दिन तक बजते रहे फोन. पूरा परिवार था खुश.
अस्वथी एस ने बताया रिजल्ट आते ही सबसे पहले क्या किया. उन्होंने कहा- 'मैंने जमीन पर घुटने टेक दिए थे और भगवान को शुक्रिया कहने लगी.'
(Credit: Officers On Duty/Youtube)
उन्होंने कहा- 'मेरे माता-पिता भी बहुत खुश हुए. हमें तब ढेर सारे फोन कॉल आने लगे. वो बेशक एक यादगार दिन था.'
(Credit: Officers On Duty/Youtube)
मदद करने वालों को कहा शुक्रिया. बोलीं- काफी मुश्किल थे वो तीन साल. दो प्रयास में सफल नहीं होने के चलते थीं थोड़ी निराश.
(Credit: Officers On Duty/Youtube)
IAS अफसर अस्वथी एस जब दो अटेंप्ट में नहीं पास हुईं तो लोग दूसरे ऑप्शन तलाशने को बोलने लगे.
(Credit: Officers On Duty/Youtube)
महिला होने के चलते शादी करने को बोलने लगे थे लोग. किसी और फील्ड में नौकरी ढूंढने की देने लगे सलाह.
(Credit: Officers On Duty/Youtube)
अस्वथी एस ने नहीं मानी हार. तीसरे अटेंप्ट में पास कर लिए तीनों लेवल. इस बार प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू सबमें हुईं सफल.
(Credit: Officers On Duty/Youtube)