UPSC का रिजल्ट देख यकीन नहीं हुआ... IAS सौम्या की सक्सेस स्टोरी 

IAS सौम्या पांडे ने UPSC एग्जाम में चौथी रैंक हासिल की थी. 

2017 में जब उनका रिजल्ट आया तो उन्हें यकीन नहीं हो रहा था. 

उन्होंने लिस्ट में नीचे से रिजल्ट देखना शुरू किया था. जब उन्हें अपना नाम नहीं दिखा तो वो मायूस हो गईं. 

लेकिन जब लिस्ट ऊपर से चेक की तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उनकी ऑल इंडिया में चौथी रैंक आई थी. 

हाल ही में एक इंटरव्यू में सौम्या ने बताया कि रिजल्ट देखकर उनकी और मां की आंखों में आंसू आ गए थे. 


रिजल्ट देखकर वो मंदिर गईं और भगवान को धन्यवाद कहा. उन्हें यकीन नहीं था कि उनका रिजल्ट इतना अच्छा जाएगा. 

सौम्या शुरू से पढ़ाई में टॉपर रहीं हैं. 10वीं और 12वीं में जिला टॉप करने के बाद वो इंजीनियरिंग में भी गोल्ड मेडलिस्ट थीं. 

IAS सौम्या पांडे यूपी में अपनी सेवाएं दे रही हैं. वह UPSC उम्मीदवारों के साथ अपनी स्ट्रैटेजी भी शेयर करती रहती हैं.

नौकरी के इतर सौम्या क्लासिकल डांस में भी पारंगत हैं. सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो वायरल हुए हैं. 

Photo : Youtube/ Officers on Duty