IAS पत्नी-IPS पति, दोनों बन गए हैं सोशल मीडिया स्टार!


सोशल मीडिया पर ऑफिसर कपल की एक जोड़ी सुर्खियों में है 

इस जोड़ी में पत्नी IAS ऑफिसर हैं, जबकि पति IPS अधिकारी हैं 

IAS सौम्या शर्मा और उनके पति IPS अर्चित चंदक की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है

IAS सौम्या को इंस्टाग्राम पर करीब ढाई लाख लोग फॉलो करते हैं 

वहीं, IPS अर्चित के 75 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं 

फेसबुक, ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म पर भी इस कपल के हजारों की संख्या में फॉलोअर हैं 

उनके रील्स, वीडियोज को लाखों व्यूज मिलते हैं 

कपल अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं 

2018 के बैच की IAS सौम्या शर्मा इस वक्त महाराष्ट्र में तैनात हैं 

2018 बैच के IPS अर्चित चंदक भी महाराष्ट्र के नांदेड में पोस्टेड हैं 

बता दें कि सौम्या शर्मा ने UPSC की परीक्षा में 9वां रैंक हासिल किया था

Credit- IAS Saumya And IPS Archit/Insta