Credit- Instagram/humbhifooodie
गर्मियों के इस मौसम में लोग खुद को राहत देने के लिए आइसक्रीम खाना काफी पसंद करते हैं.
कुछ आइसक्रीम्स की मेकिंग लोगों को अच्छी लगती है, तो कुछ उन्हें चिंता में भी डाल देती है.
इसी बात को साबित करता एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसे कानपुर का बताया जा रहा है.
इसमें ऑरेंज आइसक्रीम बनते देखी जा सकती है. इसे बनाए जाने के दौरान साफ सफाई का ध्यान नहीं रखा जा रहा.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बालटी में ऑरेंज फ्लेवर वाला पानी लेकर बैठा है. वो इसे सांचे में डालता है.
इसके बाद वो इसमें दूध डालता है. फिर इसमें स्टिक डालकर आइसक्रीम को जमाता है. सांचों से निकालने के बाद आइसक्रीम पैक की जाती है.
इस वीडियो को 14.8 मिलियन लोगों ने देख लिया है. जबकि 1.23 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है. लोग वीडियो पर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, 'आइसक्रीम ट्रे बहुत गन्दी है. अनहेल्दी भी है.' एक अन्य यूजर लिखता है, 'मम्मी सही बोलती थी गंदी है.'
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर humbhifooodie नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.