18 January 2025
प्रयागराज में लगे महाकुंभ 2025 मेला में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु और साधु-संत संगम में डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. इनमें से कई ऐसे बाबा हैं जो सुर्खियों में बने हैं. इन्हीं में एक हैं आईआईटी वाले बाबा.
Credit: X/@suryapsingh_IAS
आईआईटी से पढ़ाई करने वाले अभय सिंह ने आध्यात्म की ऐसी राह पकड़ी कि वो बाबा बन गए और अब महाकुंभ में पहुंचे हुए हैं.
Credit: X/@suryapsingh_IAS
आए दिन अभय सिंह से जुड़ी खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं. ऐसे में उनका एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है.
Credit: X/@suryapsingh_IAS
इस वीडियो में आईआईटी वाले बाबा नाचते-गाते और भक्ति में झूमते दिखाई दे रहे हैं. कई लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर इस बारे में बात करते दिख रहे हैं.
Credit: X/@suryapsingh_IAS
देखें वीडियो
Credit: X/@suryapsingh_IAS
एक वीडियो @suryapsingh_IAS नाम के हैंडल से भी पोस्ट किया गया है. इन्होंने इस वीडियो में सवाल करते हुए कैप्शन दिया है - '..लोग कहे मीरा भई बावरी, सास कहे कुल नासे रे.'
Credit: X/@suryapsingh_IAS
आगे लिखा है वही पग घुंघरू बांध IITian बाबा भी आज खूब नाचे. किसी की प्रभु भक्ति का मजाक बनाना कहां तक उचित है?
Credit: X/@suryapsingh_IAS
इस तरह आईआईटी वाले बाबा यानी अभय सिंह का भक्ति गीत पर नाचते हुए वीडियो वायरल होने के बाद ये एक बार फिर से सुर्खियों में हैं.
Credit: X/@suryapsingh_IAS