'मैं हूं दुनिया की मोस्ट वॉन्टेड गर्लफ्रेंड, 5000 से ज्यादा कर चुके हैं प्रपोज...…', दी डेटिंग टिप्स

5 Feb 2025

Credit:@Vera Dijkmans

सोलमेट मिलना किस्मत की बात होती है. इसके लिए बहुत से लोग कभी दिल की आवाज सुनते हैं. कभी प्रेक्टिकल हो जाते हैं. दिमाग का भी साथ लेते हैं.

Credit:@Vera Dijkmans

लंदन की मॉडल वेरा डिज्कमन्स इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. वजह हैं उनकी डेटिंग टिप्स, जिनमें वह खुद को दुनिया की 'Most Wanted Girlfriend' बताती हैं.

Credit:@Vera Dijkmans

उनका दावा है कि 5000 से ज्यादा मर्द उनके बॉयफ्रेंड बनने की लाइन में खड़े थे, लेकिन सिर्फ 3 ही उनकी उम्मीदों पर खरे उतरे.

Credit:@Vera Dijkmans

इसलिए उन्हें लगता है कि दुनिया को यह बताना जरूरी है कि सही पार्टनर, हसबैंड मैटेरियल मर्द कैसे होते हैं. उनके मुताबिक, यह सब डेटिंग के दौरान ही समझ लेना चाहिए.

Credit:@Vera Dijkmans

वेरा के मुताबिक, महिलाओं को खुद की इज्जत करनी चाहिए और पुरुषों के सामने अपनी सीमाएं तय करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पहली डेट हमेशा खास होनी चाहिए किसी भी लड़के को सिर्फ 'Netflix and Chill' के लिए हां मत बोलो.

Credit:@Vera Dijkmans

वेरा के मुताबिक, लड़कियों को 'प्रिंसेस ट्रीटमेंट' मिलना चाहिए. उन्होंने बताया कि मुझे ब्रांडेड गिफ्ट्स मिले हैं, जैसे Louis Vuitton और Hermès के कपड़े, लेकिन असली मायने गिफ्ट के इमोशन का होता है.

Credit:@Vera Dijkmans

वेरा का मानना है कि अगर कोई लड़का सिर्फ रात 10 बजे के बाद टेक्स्ट करता है, झूठे वादे करता है या डबल स्टैंडर्ड रखता है, तो उससे तुरंत दूरी बना लेनी चाहिए.

Credit:@Vera Dijkmans

अगर कोई खुद की केयर नहीं करता, न अपनी हाइजीन और न फाइनेंशियल स्टेबिलिटी का ध्यान रखता है, तो वह मेरे लिए रेड फ्लैग है.

Credit:@Vera Dijkmans

वेरा ने साफ किया कि वह किसी भी तरह का समझौता नहीं करेंगी. उनका बॉयफ्रेंड स्मार्ट, फनी, जिम्मेदार और 'अच्छी खासी कमाई' करने वाला होना चाहिए. मैं बहुत चूजी हूं, मुझे परफेक्ट लड़का चाहिए. जब तक ऐसा कोई नहीं मिलता, मैं सिंगल ही रहूंगी.

Credit:@Vera Dijkmans