01 Dec 2024
बंगाल की खाड़ी से 25 नवंबर को उठा फेंगल तूफान 30 नवंबर को शाम 7:30 बजे पुडुचेरी के कराईकल और तमिलनाडु के महाबलीपुरम के बीच समुद्र तट से टकराया.
इसकी वजह से चेन्नई के मौसम में बदलाव आया, जिसका असर चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी देखा गया.
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ. जिसमें चेन्नई एयरपोर्ट का लैंडिंग के दौरान इंडिगो की फ्लाइट क्रॉस विंड में फंसकर झूलने लगी.
देखें वायरल वीडियो
चेन्नई एअरपोर्ट पर तूफान फेंगल के कारण एक विमान की लैंडिंग असफल रही.
विमान को रनवे पर ही दोबारा टेक ऑफ करना पड़ा. तेज हवा और रनवे पर जमा पानी के कारण विमान को लैंड करने में कठिनाई हुई और उसे दोबारा उड़ान भरनी पड़ी.
ये घटना तूफान के चलते हुई है. पायलट की कुशलता ने बड़ी दुर्घटना से बचाया.
घटना के बारे में इंडिगो का कोई आधिकारिक बयान अब तक सामने नहीं आया है.