10 Feb 2025
रिपोर्ट-संजय सिंह राठौड़
रील के जरिये व्यूज की भूख लोगों से क्या-क्या नहीं करवाती! सोशल मीडिया पर छाने के लिए कई बार लोग कानून को भी हाथ में ले लेते हैं.
Credit: Pexll
कुछ ऐसा नजारा सूरत में दिखा.फाउंटेन हेड स्कूल के छात्रों ने 30 महंगी कारों के साथ रील बनाई, जो देखते ही देखते वायरल हो गया.
वीडियो सूरत के जहांगीरपुरा इलाके का है, जिसमें छात्र स्कूल ड्रेस में बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज जैसी कारों के काफिले के साथ रील बनाते दिखे.
छात्रों ने वीडियो शूट के लिए न सिर्फ कैमरा बल्कि ड्रोन का भी इस्तेमाल किया, जिससे पूरा नजारा ऐसे लगे जैसे कोई बॉलीवुड फिल्म का सीन
वीडियो में अमीर घरानों के छात्रों को लग्जरी कारों के साथ पावर और शोहरत का प्रदर्शन करते हुए देखा गया.
वीडियो वायरल होते ही डीसीपी अनीता वानानी ने मामले की जांच शुरू करने और गाड़ी मालिकों को बुलाने की प्रक्रिया शुरू की.
पुलिस का कहना है कि गाड़ी ऑनर्स को नोटिस भेजा गया है, क्योंकि उन्हीं की कारें बच्चों ने इस्तेमाल कीं.
पुलिस जांच में सामने आया कि यह कारों का काफिला जहांगीरपुरा से निकलकर ओलपाड की ओर गया था.
ट्रैफिक पुलिस का मानना है कि ऐसे वीडियो सिर्फ छात्रों के लिए ही नहीं, बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों के लिए भी खतरनाक हैं.