यूक्रेन की सेना ने एक अनूठा दावा किया है. कहा गया है कि उसने सबसे लंबी दूरी से स्नाइपर के जरिये किसी को मारने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.
एक हैरतअंगेज वीडियो फुटेज सामने आया है, जिसमें एक यूक्रेनी शूटर ने 3,800 मीटर या 2.3 मील की दूरी से एक रूसी सैनिक को मौत के घाट उतार दिया.
ये स्पष्ट नहीं है कि यह देश में कहां हुआ. लेकिन फुटेज को सोशल मीडिया पर कई विशेषज्ञों द्वारा सत्यापित किया गया है, इसमें अल्बिना फेला नाम का विश्वसनीय सैन्य ब्लॉगर भी शामिल है.
'लॉर्ड ऑफ द होराइजन' राइफल का उपयोग करके लिए गए लॉन्ग रेंज शॉट का वीडियो पोस्ट करते हुए यूक्रेन की तरफ से बताया गया है.
उसने कहा, 'नया विश्व रिकॉर्ड: एसबीयू स्नाइपर ने 3.8 किमी की दूरी से आक्रमणकारी को मार गिराया.'
बताया जा रहा है कि एसबीयू स्नाइपर ने सबसे प्रभावी शॉट का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. यूक्रेन इसे एक बड़ी सफलता मान रहा है.
इसलिए एसबीयू स्नाइपर पर बात करते हुए ये भी कहा गया है कि, 'उसने 3800 मीटर की दूरी से एक दुश्मन सैनिक को मारा. पिछला रिकॉर्ड 3540 मीटर का था.
ये गोली यूक्रेनी लॉर्ड ऑफ द होराइजन राइफल से चलाई गई थी. वीडियो में घुसपैठिए पर अटैक और पास खड़े रूसी हमलावरों के डर को स्पष्ट रूप से दिखाया गया है.
ये दूसरी बार है जब यूक्रेन की तरफ से ऐसा दावा किया गया है. इससे पहले उसने 1.7 मील की दूरी से हमले को अंजाम देने की बात कही थी.