01 January 2025
भारत में एक ऐसी भी जगह है जहां लोग कपड़े नहीं पहनते हैं. ये सुनकर अजीब लगेगा, लेकिन ये सच है. खास बात ये है कि इस जगह पर कोई वहां के बाशिंदे के अलावा कोई दूसरा नहीं जा सकता.
Credit: Pexels
काफी कम लोगों को इस जगह के बारे में पता होगा. साथ ही ऐसा कोई शख्स नहीं हुआ जो ऐसी अजीबोगरीब जगह पर जा सका हो.
Credit: Pexels
भारत की ये अनोखी जगह है, बंगाल की खाड़ी में स्थित अंडमान निकोबार द्वीप समूह का एक सुदूर द्वीप उत्तरी सेंटिनल आईलैंड.
Credit: Getty
यह द्वीप अंडमान की राजधानी पोर्ट ब्लेयर से लगभग 64 किमी पश्चिम में है. यहां एक प्राचीन आदिवासी जनजाति रहती है, जिन्हें सेंटिनली कहते हैं.
Credit: Getty
माना जाता है कि ये सेंटिनली यहां 60 हजार वर्षों से रह रहे हैं. ये लोग कपड़े नहीं पहनते हैं. सेंटिनली दुनिया के सबसे अलग-थलग लोग हैं.
Credit: AFP
वे बाहरी लोगों के प्रति शत्रुतापूर्ण होने के लिए जाने जाते हैं और पास आने वाले किसी भी व्यक्ति पर हमला कर देते हैं. एक अनुमान के अनुसार यहां इनकी संख्या करीब 50 से 100 है.
Credit: Pexels
अब तक जिन लोगों ने भी इनसे मिलने की कोशिश की, उन्हें सेंटिनली आदिवासियों ने मार डाला. इस जनजाति को संरक्षित करने के लिहाज से भी वहां लोग नहीं जाते हैं.
Credit: Getty
ये आदिवासी अभी भी प्राचीन समय की तरह ही पत्थरों से बने हथियारों से शिकार करते हैं और मछली पकड़ते हैं.
Credit: Pexels