विदेशी 'दुल्हन' को घर लाया देसी लड़का, मां भड़की...
By: aajtak.in
Credit: Anmol Verma Vlogs / YouTube
घर आई विदेशी दुल्हनिया!
19 साल का यूट्यूबर अनमोल वर्मा एक रूसी लड़की को दुल्हन बनाकर अपने घर ले आया.
यह देख लड़के की मां भड़क गई. लड़के की मां ने लड़की से कह दिया ये तुमको बेवकूफ बना रहा है.
लड़के के मां को जब वीडियो के अंत में सच्चाई पता चली तो उनका रिएक्शन देखने लायक था. लड़का प्रैंक वीडियो बना रहा था.
वीडियो में अनमोल, दोस्त इवा और रूसी लड़की अलोना के साथ नजर आ रहे हैं. अनमोल ने मां को बेवकूफ बनाने के लिए घर पर कैमरा सेटअप करवाया, ताकि वह रियल टाइम एक्सप्रेशन रिकॉर्ड कर सकें.
अनमोल ने अलोना को वरमाला पहनाई, मांग में सिंदूर भरा. खुद भी वरमाला पहनी. ताकि शादी असली लगे.
घर में घुसते ही अनमोल बोले- शादी करके आया हूं, अलोना अब यहीं रहेगी. वो अपना बैग भी लेकर भी आई है. पापा को भी बता दूंगा इसके बारे में...
अनमोल की मां माजरा देखकर हैरान रह गईं. इस पर अनमोल ने अपनी मां से कहा कि उनके पास शादी के डॉक्युमेंट भी हैं.
अनमोल से परेशान होने के बाद उनकी मां ने अलोना को समझाते हुए कहा- ये तेरे को भी बेवकूफ बना रहा है और मेरे को भी. ऐसे नहीं होती है शादी.
फिर वीडियो के अंत में अनमोल ने खुद ही बता दिया कि यह प्रैंक था. यह सुनकर अनमोल की मां ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया. इस वीडियो को यूट्यूब पर 4 लाख के करीब व्यूज मिल चुके हैं.