भारतीय लड़के ने विदेशी लड़की संग ऑनलाइन खेला गेम, हो गया प्यार!

By Aajtak.in

15 February, 2023

Credit:YouTube / Lushal

विशाल ने हंगरी की लूसी के साथ ऑनलाइन गेम 'काउंटर स्‍ट्राइक' खेला, हो गया प्यार

विशाल ने कहा- 2020 में वह गुरुग्राम में नौकरी कर रहे थे, तभी उनकी कंपनी ने WFH का ऑप्‍शन दिया

WFH के दौरान वह खाली समय में गेम खेलते थे, यहीं उनकी मुलाकत लूसी से हुई

लूसी ने कहा-2020 में लॉकडाउन लगते ही नौकरी चली गई, खाली समय में गेम खेलना शुरू किया 

 गेम खेलते हुए विशाल-लूसी एक दूसरे के करीब आ गए, फिर दोनों की बातें इंस्‍टाग्राम पर शुरू हुईं 

लॉकडाउन खत्‍म होते ही लूसी ने जॉब शुरू की. विशाल लूसी से मिलने हंगरी पहुंचे

लूसी विशाल को लेने पहुंची. विशाल ने कहा-वीजा के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी

विशाल के साथ लूसी भी भारत आईं. फिर दोनों का एक दूसरे के देश आना-जाना लगा रहा.

कपल ने बताया कि फिलहाल दोनों लॉन्‍ग डिस्‍टेंस रिलेशनशिप में हैं.