By: Aajtak.in

'मैं दिल से देसी हूं...', जर्मनी की लड़की को हुआ भारत से प्यार, चढ़ा बॉलीवुड का बुखार! VIDEO

बॉलीवुड के प्रति लोगों की दीवानगी दो देशों की सीमाओं को पार कर चुकी है. विदेशियों में हिंदी गानों का क्रेज किसी से छिपा नहीं है.

(Credit- Instagram)

जर्मनी की एक लड़की कुछ इसी वजह से वायरल हो रही है. उसने इंस्टाग्राम पर अपना नाम नीना बताया है. खुद को 'बॉलीवुड स्टफ' बताने वाली नीना सोशल मीडिया पर पॉपुलर हैं. 

उन्होंने अपने डांस वीडियो से इंटरनेट पर आग लगा दी है. किसी वीडियो में वह साड़ी पहनकर डांस कर रही हैं, तो किसी में सूट या लहंगा पहनकर.

नीना कजरा रे, ओम शांति ओम और देसी गर्ल जैसे बॉलीवुड गानों पर डांस करती हैं. अपने बचपन की एक तस्वीर में वह स्कूल में 'कुछ न कहो' पर डांस कर रही हैं. 

नीना खुद को ऐश्वर्या राय, माधुरी दीक्षित और शाहरुख खान का फैन बताती हैं. वह 2020 में माधुरी दीक्षित के साथ भी डांस कर चुकी हैं. 

उन्होंने अपने बारे में बताते हुए कहा, 'मैं तब 9 साल की थी, जब कुछ कुछ होता है देखी और भारत से प्यार कर बैठी. मैं घंटों हिंदी गाने सुनने लगी. मैं बॉलीवुड स्टफ बन गई.'

हालांकि उन्हें उनके वजन की वजह से सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जाता है. लेकिन लोगों के हेट कमेंट्स को वह अपनी कमजोरी नहीं बनने देतीं. 

उनका कहना है, 'चार साल पहले, जब मैंने इंटरनेट पर डांस वीडियो पोस्ट करना शुरू किया तो कुछ लोगों ने मुझे मेरे वजन की वजह से ट्रोल किया.'

नीना का कहना है, 'ठेस पहुंचाने वाले कमेंट्स से मैं परेशान हुई थी, लेकिन मैंने प्यार पर ध्यान देने का चयन किया.' उन्होंने एक ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर अपनी कहानी बताई.

नीना कहती हैं, 'मैं जर्मन हो सकती हूं, लेकिन दिल से मैं एक देसी लड़की हूं.' वह 2018 में भारत आ चुकी हैं और यहां से जाते वक्त उनकी आंखें नम हो गईं.

वह मुंबई में शाहरुख खान का घर भी देखने गई थीं. नीना की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हो गई है. इंस्टाग्राम पर उनके 59 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

लोगों को नीना की कहानी काफी पसंद आ रही है. यूजर्स का कहना है कि उन्हें नीना की कहानी से प्रेरणा मिलती है. लोग उनके वीडियो पर खूब कमेंट करते हैं. 

एक यूजर ने कहा, 'हेटर्स पर ध्यान मत दो, डांस करो.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'टैलेंट की कोई सीमा नहीं है. तुम एक खूबसूरत इंसान हो.'