'विदेशी से की शादी, पर भारत में ही रहूंगी मैं...'
सोशल मीडिया पर हिट है इंडियन पत्नी और न्यूजीलैंड के पति की जोड़ी
कार्ल राइस ने मनीषा मलिक से की थी शादी
न्यूजीलैंड के ऑकलैंड के रहनेवाले हैं कार्ल
हरियाणा के हांसी की रहनेवाली हैं मनीषा
सोशल मीडिया पर बहुत पॉपुलर है यह कपल
कार्ल के यूट्यूब चैनल के करीब 23.5 लाख सब्सक्राइबर्स
कार्ल के इंस्टाग्राम पर करीब 1.22 लाख फॉलोअर्स
हाल ही में पत्नी के साथ न्यूजीलैंड घूमने गए कार्ल
न्यूजीलैंड घूमते हुए मनीषा बोलीं- मुझे इंडिया बहुत पसंद है
'लोगों को लगता है कि मैं न्यूजीलैंड चली जाउंगी लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगी'
'न्यूजीलैंड बहुत खूबसूरत है लेकिन इंडिया से बहुत अलग है'
'न्यूजीलैंड में रहने का कोई खास मकसद नहीं है तो यहां बोर हो जाएंगे'