कुवैत की आबादी में 21% भारतीय, 1000 डॉक्टर तो 24,000 हैं नर्स

21 December 2024

कुवैत आज जिस भी मुकाम पर है, उसकी तरक्की में भारत के लोगों का अहम योगदान है. जानते हैं वहां भारतीयों की कितनी संख्या हैं और यहां के लोग वहां क्या करते हैं. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: AI

आज की तारीख में कुवैत एक देश के रूप में काफी हद तक भारतीय कार्यबल पर निर्भर है. कुवैत की कुल आबादी में 21 प्रतिशत सिर्फ भारतीय हैं.  (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: AI

आबादी के साथ ही कुवैत के कुल कार्यबल में भी भारत के लोगों की अहम हिस्सेदारी है. वहां के वर्कफोर्स का 30% सिर्फ इंडियन ही हैं.  (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: AI

कुवैत में 10 लाख से ज्यादा भारतीय नागरिक रहते हैं. वहां सभी अलग-अलग सेक्टर में अहम जिम्मेदारियां निभा रहे हैं.  (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: AI

कुवैत में सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय इंडियन हैं. आबादी में 21 प्रतिशत और कुल कार्यबल में 30% हिस्सेदारी के साथ यहां के लोग कुवैत के विकास में अहम जिम्मेदारी निभा रहे हैं. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: AI

कुवैत के सार्वजनिक नागरिक सूचना प्राधिकरण (PACI) द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार कुवैत की जनसंख्या करीब 48 लाख है.  (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: AI

कुवैत की कुल आबादी का 61 प्रतिशत मजदूर, कर्मचारी और प्रवासियों का है. इसमें भारतीयों की कुल आबादी 10 लाख के करीब है.  (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: AI

कुवैत में कार्यरत भारतीय पेशेवरों में चिकित्सा क्षेत्र का विशेष स्थान है. भारतीय डॉक्टर और पैरामेडिक्स अपनी विशेषज्ञता, सहायता और सहानुभूतिपूर्ण रवैये के लिए यहां प्रसिद्ध हैं.  (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: AI

कुवैत में लगभग 1,000 भारतीय डॉक्टर, 500 भारतीय दंत चिकित्सक और लगभग 24,000 भारतीय नर्स मौजूद हैं.  (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Credit: AI