मटके-ग्लास लेकर 'America's Got Talent' में पहुंचा राजस्थानी शख्स, हुनर से उड़ाए होश

Credit- agt, praveen_prajapat1/Instagram

एक राजस्थानी शख्स ने कांच के ग्लास और मटकों के जरिए ऐसा हुनर दिखाया कि लोगों के होश ही उड़ गए.

उसके बैलेंस करने के तरीके को लेकर लोगों में चर्चा तेज हो गई. उसने अमेरिकाज गॉट टैलेंट में हिस्सा लिया था.

अलवर के रहने वाले इस डांसर का नाम प्रवीण प्रजापति है. उनके परफॉर्मेंस ने जज और दर्शकों सभी को हैरान कर दिया. 

एक्ट्रेस सोफिया वेरगारा ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया. हालांकि उद्यमी साइमन कॉवेल को ये रोमांचक नहीं लगा.

अपनी परफॉर्मेंस के दौरान प्रवीण का पूरा ध्यान ग्लास और मटकों को बैलेंस करने पर था. उन्होंने इस दौरान थोड़ा बहुत डांस भी किया. 

एक और जज कॉमेडियन होवी मंडेल ने कहा, 'अद्भुत. हमने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं देखा. आप जैसे लोगों के कारण हमारा ये सीजन चल रहा है. मैं खुद को बहुत भाग्यशाली महसूस करता हूं कि एक कमरे में बैठकर आपको देख रहा हूं.'

सोफिया ने कहा, 'आप जो कर रहे हैं वो बहुत कठिन है. ये निश्चित रूप से एजीटी पर मेरे द्वारा देखे गए सबसे आश्चर्यजनक एक्ट में से एक था और मुझे लगता है कि आप बहुत अच्छा करने जा रहे हैं.'

हालांकि सिमन कोवेल को ये ज्यादा ठीक नहीं लगा. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यह बहुत आश्चर्यजनक था, लेकिन मैं सिर्फ ये सोच रहा हूं कि आप आगे क्या करेंगे.'

उनके इस सवाल के जवाब में प्रवीण ने कहा, 'मैं अपने सिर पर 101 मटकों को बैलेंस कर सकता हूं और मैं अपने सिर पर चार एलपीजी गैस सिलेंडर को भी बैलेंस कर सकता हूं.'

प्रवीण प्रजापत के इंस्टाग्राम पर 5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. यहां भी वो अपने इसी तरह के वीडियो शेयर करते हैं. जो कि लोगों को खूब पसंद आते हैं.