नाइजीरियन बहू बनी इंडिया की लड़की, प्रेग्नेंसी का वीडियो वायरल
इंडियन-नाइजीरियन कपल का वायरल हुआ वीडियो
कपल ने बताया- जल्द ही उनके बेटे का जन्म होने वाला है
नाइजीरिया के लागोस में रहता है कपल
चेन्नई की रहनेवाली कल्पा को टॉमिडे अकीनीमी से हुआ प्यार
एक ब्यूटी पेजेंट कंपटीशन के दौरान पहली बार मिला कपल
एक ही टीम से परफॉर्म कर कपल ने जीता कंपटीशन
धीरे-धीरे एक-दूसरे को पसंद करने लगे कल्पा और टॉमिडे
5 साल की लंबी डेटिंग के बाद साल 2021 में कपल ने की शादी
अब कपल ने वीडियो जारी कर प्रेग्नेंसी की जानकारी दी
पोस्ट पर लोग कपल को बधाई भी देते दिखे
कल्पा खुद को प्रोजेक्ट मैनेजर और मॉडल बताती हैं
टॉमिडे के मुताबिक, वह क्रिएटिव और डिजिटल स्ट्रैटेजिस्ट हैं
कपल के यूट्यूब चैनल पर करीब 1 लाख सब्सक्राइबर्स