कॉटन साड़ी और बालों में जूड़ा, पहली AI रोबोट टीचर भारत में लॉन्च, बच्चों का पढ़ाया

Credit- makerlabs_official/Instagram

टेक्नोलॉजी के इस जमाने में हर दिन नए चमत्कार देखने को मिल रहे हैं. लोग वो सब देख रहे हैं, जिसकी कभी कल्पना भी नहीं की थी.

कभी रोबोट महज एक मशीन के तौर पर जाने जाते थे. लेकिन अब ये पत्रकार, एक्टर और टीचर के तौर पर भी काम करने लगे हैं.

कुछ ऐसा ही भारत के एक स्कूल में देखने को मिला. यहां बच्चों को पढ़ाने के लिए AI रोबोट टीचर आई.

उसने बच्चों के साथ मुलाकात की. केरल के तिरुवनंतपुरम में शिक्षा क्षेत्र में एक अनोखी चीज देखने को मिली है.

यहां एक स्कूल में भारत की पहली AI टीचर रोबोट आइरिस को पेश किया गया. इसे  @makerlabs_official द्वारा बनाया गया है.

ये जेनरेटिव AI द्वारा संचालित रोबोट है. इसका वीडियो इंस्टाग्राम पर makerlabs_official नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

लोगों को वीडियो खूब पसंद आ रहा है. वो इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. साथ ही पोस्ट को लाइक कर रहे हैं.