By: Aajtak.in

खुद से शादी रचाकर छाई लड़की, 24 घंटे बाद ही लिया ये फैसला 

खुद से शादी रचाने वाली 25 साल की एक लड़की सोशल मीडिया पर चर्चा में है. 

हालांकि, उसकी यह शादी ज्यादा देर नहीं टिक सकी. शादी के सिर्फ एक दिन बाद ही उसने तलाक की कार्यवाही शुरू कर दी. 

खुद से शादी करने के बाद सोफी मौर अब खुद से ही तलाक ले रही हैं. सोफी अर्जेंटीना की रहने वाली हैं. 

उन्होंने शादी के लिए बाकायदा दुल्हन की ड्रेस खरीदी थी. तलाक को लेकर सोफी ने कहा- मैं अब इसे और आगे नहीं बढ़ा सकती. 

सोफी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 4 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. 

यहीं पर उन्होंने पिछले महीने खुद से शादी की घोषणा की और फिर एक दिन बाद ही तलाक का ऐलान कर दिया. 

सोफी ने स्वीकार किया कि वह शादी के 24 घंटे बाद ही अपनी खुद की कंपनी के साथ संघर्ष कर रही थीं. 

तस्वीरों में सोफी को दुल्हन की ड्रेस में देखा जा सकता है. उन्होंने केक काटकर अपनी शादी का जश्न मनाया था. 

सोफी ने फरवरी में खुद से शादी की थी, लेकिन ठीक एक दिन बाद ही वह इस शादी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर सवाल उठाने लगीं.

 (Credit: sofimaure_/Insta)