अचार के तेल- मसाले से बना डाला इस एक्ट्रेस का स्कैच, हैरान कर देगा VIDEO

21 December 2023 

Credit: isntagram @artist_shintu_mourya

दुनिया में कलाकारों की कमी नहीं है. इंस्टाग्राम पर एक से एक टैलेंटेड लोगों के वीडियो वायरल होते हैं.

ताजा वीडियो @artist_shintu_mourya नाम की इंस्टाग्राम आई़डी से शेयर किया गया है. 

इसमें  एक शख्स किसी पेंसिल, पेंट या वेक्स से नहीं बल्कि अचार से स्कैच बना रहा है.

वीडियो में वह एक कटोरी में अचार निकलता है औ फिर उसके तेल और मसाले से एक्ट्रेस कंगना रनौत की खूबसूरत तस्वीर बना देता है.

ये तस्वीर इतनी खूबसूरत और क्लीयर है कि देखने वाले हैरान हैं.

लोगों ने इस वीडियो पर ढेरों कमेंट किए और शख्स के टैलेंट की खूब तारीफ की.

वहीं कई लोगों ने कंगना को इस वीडियो में टैग किया.