By: Aajtak.in
बिहारी लड़के ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी, हर कोई कर रहा तारीफ
सोशल मीडिया पर वायरल हुए अमरजीत जाकर. उनकी आवाज की तारीफ करते नहीं थक रहे लोग. बताया क्या है सपना.
(Credit: Amarjeet Jaikar/Facebook)
बिहार के समस्तीपुर जिले के बहुआ गांव के रहने वाले हैं अमरजीत. पढ़ाई के साथ कर रहे सिंगिंग. गाना गाने पर है मेन फोकस.
गांव में ही खास लोगों के यहां होने वाले फंक्शन से की गाने की शुरुआत. वेटर के काम के लिए जाते थे, साथ में स्टेज पर गाना गाने लगे.
इंडियन आइडल के मंच पर जाना है सपना. तीसरे राउंड से हुए थे बाहर. सलून की दुकान पर काम करते हैं पिता. बेहद गरीब है परिवार.
पहले सपोर्ट नहीं करते थे माता-पिता. जब अपने पैसे से लाए गैस चूल्हा, तब से देने लगे साथ. स्टेज शो पर गाने के बदले मिले थे 6000 रुपये.
पहले लकड़ी जलाकर चूल्हे पर बनाया जाता था खाना. घर पर पहली बार आया है गैस चूल्हा. परिवार का मिल रहा सपोर्ट.
गाने के चलते काफी ताने मारते हैं लोग. बड़ा ऑफर मिलने पर ही जाना चाहते हैं मुंबई. अभी घर से ही कर रहे सिंगिंग.
सोनू निगम और अरिजीत सिंह से मिलने का है सपना. पुराने, नए सभी तरह के गाने सुनना है पसंद.
वीडियो के वायरल होने के बाद जताई खुशी. ट्विटर पर लोगों ने खूब किए शेयर. फेसबुक पर भी मिले 4-5 मिलियन व्यूज.