13 Sep 2024
Credit: Credit Name
एक एयरहोस्टेस को उस खौफनाक पल का सामना करना पड़ा जब फ्लाइट में उसका फोन टॉयलेट में गिर गया.
Credit-AI
हममें से अक्सर लोग सोचते हैं कि यदि किसी इंसान को ऐसी स्थिति में फंसना पड़े, तो उसे क्या करना चाहिए. एक एयर होस्टेस ने अपने इसी अनुभव को शेयर किया.
Credit-AI
ऐली ने अपने फॉलोअर्स से सवाल करते हुए कहा-क्या किसी और को कभी यह डर लगा है कि उनका फोन एयरप्लेन के बाथरूम में गिर जाएगा?
Credit-AI
ऐली ने बताया कि कैसे उनका फोन टॉयलेट में गिरा और फ्लश होने लगा, पर, हैरानी की बात यह थी कि फोन का आकार इतना बड़ा था कि वह टॉयलेट में पूरी तरह से फ्लश नहीं हो सका.
Credit-AI
एली ने अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया कि जब टॉयलेट फ्लश हो रहा था, तब वह डरावनी आवाज आ रही थी.
Credit-AI
हालांकि ऐली का फोन बच गया, पर असली चुनौती उसे साफ करने की थी. खासकर जब वह टॉयलेट, प्लेन का हो!
Credit-AI
ऐली ने खुद को 'क्लीन फ्रीक' बताते हुए बताया कि उन्होंने फोन को कैसे साबुन और सेनिटाइजर से अच्छी तरह साफ किया.
Credit-AI
इस मजेदार घटना का अंत करते हुए ऐली ने एक सलाह भी दी. अच्छी खबर यह है कि आपका फोन फ्लश नहीं होगा लेकिन बुरी खबर यह है कि उसे साफ करना बहुत मुश्किल है!.
Credit-AI