चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पांचवीं बार IPL (Indian Premier League) की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है.
इस दौरान ऑडियंस खुशी से झूम उठी. फैंस इतना खुश हुए अपने खुशी के आंसू रोक नहीं पाए. नन्ही जीवा भी खुशी से खिलखिलाती हुई दिखीं.
धोनी की बेटी जीवा अपने पिता के लगभग सभी मैच में दिखाई देती हैं. वो अपनी मां साक्षी के साथ IPL के इस आखिरी मैच को देखने भी आई थीं.
CSK की जीत के बाद जीवा की ये पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इससे पहले ये तस्वीर 2021 में सामने आई थी.
ऑनलाइन यूजर्स पुरानी तस्वीर को शेयर कर बोल रहे हैं कि जीवा की प्रार्थना को भगवान ने सुन लिया और धोनी की CSK को पांचवीं बार जीत मिल गई. तुर्की हैं.
CSK के मैच जीतने के बाद की तस्वीरें भी सामने आई हैं. जिनमें जीवा को ट्रॉफी के साथ देखा जा सकता है. उनके हाथ में भी ट्रॉफी थमाई गई.
कुछ अन्य तस्वीरों में वो अपने पिता महेंद्र सिंह धोनी के साथ दिखीं. पिता और बेटी की प्यार भरी तस्वीरें देख हर कोई भावुक हो गया.
IPL का फाइनल मैच रविवार को खेला जाना था, लेकिन बारिश के चलते इसे रिजर्व दिन 29 मई को खेला गया. धोनी ने टॉस जीता और गुजरात टाइटंस को बल्लेबाजी करने को कहा.
गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 214 रन बनाए. डकवर्थ लुइस नियम लागू हुआ और मैच के 5 ओवर कम किए गए. CSK को 15 ओवर में 171 रन बनाने थे.
इसके जवाब में टीम ने पांच विकेट गंवाकर मैच और खिताब दोनों अपने नाम कर लिए. इस जीत की इस वक्त पूरे देश में चर्चा चल रही है.