गरीबी की वजह से नहीं कर पाई मास्टर्स, युवती बनी IPS
पंजाब के गुरदासपुर के एक गांव की रहनेवाली हैं नवजोत
बैंकर पिता और होम मेकर मां के 3 बच्चों में सबसे बड़ी हैं नवजोत
सरकारी स्कूल से हुई है नवजोत की शुरुआती पढ़ाई
डेंटल सर्जरी से ग्रेजुएट हैं नवजोत
आर्थिक तंगी की वजह से डेंटल सर्जरी में मास्टर्स नहीं कर पाईं नवजोत
UPSC की तैयारी के लिए दिल्ली के पहुंची नवजोत
आर्थिक तंगी के बावजूद पैरेंट्स ने किए नवजोत की कोचिंग का इंतजाम
2016 में पहले अटेम्प्ट में इंटरव्यू तक पहुंची नवजोत
लेकिन फाइनल लिस्ट में नहीं आया नवजोत का नाम
नवजोत बोलीं- मैं रुकी नहीं, खुद को दोबारा संभाला
अगले ही अटेम्प्ट में सेलेक्ट हो गईं नवजोत
IPS नवजोत बोलीं- इस सफर ने मुझे एक मजबूत इंसान बनाया
'ईमानदारी, जुनून, प्रतिबद्धता, कड़ी मेहनत, समर्पण के साथ आगे बढ़ते जाना है'
इंस्टाग्राम पर IPS नवजोत सिमी के करीब 12 लाख फॉलोअर्स