By: Aajtak.in

UP: सगाई के लिए यूं तैयार हुए IPS, फोटो हुई वायरल

मिर्जापुर में बतौर SP तैनात संतोष मिश्रा ने सगाई वाले दिन की तस्वीर शेयर की है. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. 

(Credit- Santosh Mishra IPS)

उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'सगाई का दिन'. इसमें वह नीले रंग की शेरवानी में नजर आ रहे हैं.


उनकी तस्वीर को 5 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. जबकि सैकड़ों लोगों ने इस पर कमेंट किया. लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे.

संतोष मिश्रा सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. वह रील्स भी शेयर करते हैं. इनमें वह किसी हीरो से कम नहीं दिखते. वह फिल्मी गानों पर रील बनाते हैं.

उत्तर प्रदेश में बतौर SP तैनात संतोष मिश्रा 2012 बैच के IPS अफसर हैं. वह ट्विटर से लेकर फेसबुक तक छाए हुए हैं. उनके पिता सेना में थे.

उन्होंने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई बिहार से की है. इसके बाद उन्होंने पुणे यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की.   

बीटेक के बाद संतोष मिश्रा विदेश गए. उन्होंने अमेरिका और यूरोप की कंपनी में नौकरी की. 2011 में वो अमेरिका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी छोड़कर भारत लौट आए.

अमेरिका से लौटकर उन्होंने सिविल सर्विसेज की तैयारी की. वह पहले अटेंप्ट में ही पास होकर IPS अफसर बन गए.

वह मिर्जापुर से पहले रामपुर और गोंडा जिले में बतौर SP तैनात थे. उनके सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं. वह ट्विटर के अलावा फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी हैं.