12 February 2025
इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें समुद्र किनारे हर तरफ खून की तरह लाल पानी दिखाई दे रहा है.
Credit: Instagram/@tourism_iran
बारिश के बाद बीच पर आई लाल बाढ़ से पूरा समुद्र रंगा दिखाई दे रहा है. ये वीडियो ईरान का बताया जा रहा है.
Credit: Instagram/@tourism_iran
अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कई यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर कर इस नजारे को अदभुत बता रहे हैं.
Credit: Instagram/@tourism_iran
इंस्टाग्राम पर @tourism_iran नाम के हैंडल से भी ये वीडियो शेयर किया गया है. इसमें बताया गया है कि ये घटना ईरान के होर्मुज द्वीप की है.
Credit: Instagram/@tourism_iran
देखें वीडियो
Credit: Instagram/@tourism_iran
होर्मुज द्वीप के रेड बीच पर बारिश के बाद वहां का पानी खून की तरह लाल हो गया और हर तरफ लाल बाढ़ सा नजारा दिखाई देने लगा.
Credit: Instagram/@tourism_iran
होर्मुज द्वीप के इस रेड बीच पर इस लाल बाढ़ के वीडियो ने कई लोगों का ध्यान इस ओर खींचा है.
Credit: Instagram/@tourism_iran
दरअसल, होर्मुज द्वीप की मिट्टी में लौह ऑक्साइड की मात्रा काफी ज्यादा है. इस वजह से यहां लाल समुद्रतट और चमकीली लाल लहरें उत्पन्न होती हैं.
Credit: Instagram/@tourism_iran
समुद्र तट पर पहाड़ होने के कारण लाल समुद्र तट और लाल समुद्री लहरें एक असामान्य दृश्य बनाती हैं.
Credit: Instagram/@tourism_iran
इस वीडियो में बारिश के बाद समुद्र किनारे का बहता लाल पानी समुद्र में मिलता दिखाई देता है, इस वजह से पूरा समुद्र भी लाल नजर आ रहा है.
Credit: Instagram/@tourism_iran
अब भारी बारिश के कारण रेड बीच पर बहते लाल पानी को दिखाने वाले कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं.
Credit: Instagram/@tourism_iran