By: Aajtak.in
'मैं परेशान हो गई हूं, Sorry मम्मी-पापा... ' लड़की का आखिरी खत वायरल
राजस्थान में 10वीं की छात्रा ने पढ़ाई के प्रेशर में आकर अपनी जान दे दी. उसने घर में ही फांसी लगा ली. उसके पास सुसाइड नोट मिला है.
(Credit- Social Media/Pexels)
इसमें ऐसी बातें लिखी हैं, जिसे पढ़कर कोई भी रो दे. खासतौर पर वो माता-पिता जो अपने बच्चों पर अधिक नंबर लाने का प्रेशर बनाते हैं.
इस मामले में IRS अफसर देव प्रकाश मीणा ने ट्वीट किया है. वह इस वक्त राजस्व विभाग में एडिशनल कमिश्नर के पद पर तैनात हैं.
उन्होंने अपने फेल होने और फिर सफल होने की कहानी बताई है. अधिकारी ने कहा, 'कोई इन बच्चों को बताए कि मैं 10वीं में एक बार फेल हो गया था. अगले साल 43% से पास हुआ,12वीं में 56% और BA ऑनर्स में 48%.'
उन्होंने कहा, 'पढ़ाई शुरू की तो पहले प्रयास में RAS अधीनस्थ सेवा में सिलेक्शन फिर UPSC की सिविल सेवा में कुल 3 बार अंतिम रूप से चयनित हुआ.'
ये मामला राजस्थान के दौसा जिले का है. लड़की ने सुसाइड नोट में अपनी जान लेने के पीछे की वजह बताई है. उसने अपने परिवार से माफी मांगी है.
सुसाइड नोट में लिखा है, 'मुझे माफ कर दो पापा, मम्मी. मुझसे नहीं हो पाएगा. मैं नहीं बना पाती शायद 95% से ज्यादा. मैं परेशान हो गई हूं इस 10वीं कक्षा से.'
लड़की ने आगे लिखा है, 'मुझसे अब और नहीं सहा जाता. मैं आपसे प्यार करती हूं पापा, मम्मी और रिशभ. मुझे माफ कर दो.'
सुसाइड नोट के आखिर में छात्रा ने साइन किया है और स्माइली बनाई है. उसका ये नोट वायरल हो गया है. सोशल मीडिया पर लोग दुख जता रहे हैं.