19 Jan 2025
डोनाल्ड ट्रंप आज अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेकर अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत करेंगे.
Credit: Credit name
दुनिया के सबसे ताकतवर देश के राष्ट्रपति के अधिकार और शक्तियों को लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं.
इनमें से एक यह भी है कि उनकी कार 'द बीस्ट' में परमाणु बम विस्फोट का बटन होता है. आइए, सच्चाई जानते हैं.
अमेरिका के राष्ट्रपति को परमाणु हथियार इस्तेमाल करने का अंतिम अधिकार होता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उनके पास "एक बटन" होता है जो तुरंत बम लॉन्च कर सके.
यह प्रक्रिया अत्यधिक जटिल है और इसमें सैन्य अधिकारियों, कमांड सेंटर और सुरक्षा प्रोटोकॉल की भागीदारी होती है.
राष्ट्रपति के पास हमेशा एक 'न्यूक्लियर फुटबॉल' नामक ब्रीफकेस रहता है. इसमें परमाणु हमले के विकल्पों और प्रोटोकॉल से संबंधित संचार उपकरण और कोड होते हैं.
यह फुटबॉल एक सैन्य अधिकारी द्वारा राष्ट्रपति के करीब रखा जाता है, न कि कार में स्थापित होता है.
राष्ट्रपति की कार 'द बीस्ट' असाधारण रूप से सुरक्षित है और इसमें बुलेटप्रूफ ग्लास, आंसू गैस, और ऑक्सीजन सप्लाई जैसी सुविधाएं हैं.
हालांकि, इसमें परमाणु हमला करने के लिए कोई बटन या डिवाइस नहीं होता.
यदि राष्ट्रपति को परमाणु हमला करने का निर्णय लेना हो, तो वे "न्यूक्लियर फुटबॉल" के जरिये कमांड सेंटर से संपर्क करते हैं.
हालांकि, इसमें परमाणु हमला करने के लिए कोई बटन या डिवाइस नहीं होता.इस प्रक्रिया में उनके निर्णय की पुष्टि के लिए उनके व्यक्तिगत कोड का उपयोग होता है