चीख और दर्द! इजरायल के हमलों से थर्राया गाजा, 5 VIDEO में देखें तबाही

Credit- @OsintUpdates, @wahabtanoli21, @bz_4_u (X)

शनिवार को हमास द्वारा किए गए हमलों से इजरायल आग बबूला हो रहा है. उसके 800 नागरिकों की मौत हो गई, 2100 घायल हैं.

इजरायल के 150 से अधिक लोगों को हमास के आतंकी बंधक बनाकर गाजा ले गए. आतंकियों ने लोगों की उनके घरों में घुसकर हत्या भी की है.

जवाबी कार्रवाई के तौर पर इजरायल ने गाजा पट्टी पर हमले करने का शुरू कर दिया है. उसने हवाई हमलों में यहां की कई इमारतें गिरा दीं.

गाजा से ऐसे कई वीडियो सामने आ रहे हैं, जिनमें वहां हुई भीषण तबाही देखी जा सकती है. लोग चीख पुकार कर रहे हैं. दर्द से रो रहे हैं.

इजरायल ने उन इमारतों पर हवाई हमले किए हैं, जहां हमास के आतंकियों के छिपे होने की सूचना थी. बम धमाकों के साथ इमारतें गिर रही हैं.

जानकारी के मुताबिक, इजरायल ने अब तक गाजा में 1500 हमास के आतंकियों को मार गिराया है. वो बंकर बस्टर बम का इस्तेमाल कर रहा है.

इजरायल के लड़ाकू विमान एफ-15 और एफ-16 इन हमलों को अंजाम दे रहे हैं. इजरायल हमलों के लिए अडवांस तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है.

सोशल मीडिया पर ऐसे भी कई वीडियो वायरल हैं, जिनमें गाजा में रहने वाले फलस्तीनी लोगों को हमलों से बचकर भागते हुए देखा जा सकता है.

एक वीडियो में महिला को बच्ची को गोद में लेकर भागते हुए देखा जा सकता है. एक अन्य वीडियो में हर तरफ मलबा पड़ा दिख रहा है. उसके आसपास लोग खड़े हुए हैं.