इजरायल में धावा बोलने के बाद से आए दिन हमास के आतंकियों की हैवानियत की तस्वीरें सामने आ रही हैं.
डेली स्टार की खबर के अनुसार इजरायल का दावा तो और भी दर्दनाक है. दावा है कि हमास ने नरसंहार के बीच एक गर्भवती महिला का पेट काटकर उसका बच्चे को मार दिया.
इजरायली सैनिकों को जब किबुत्ज में 20 अन्य बच्चों के शव के साथ गर्भवती महिला का शव मिला तो वह बदतर हाल में था.
उसे सिर में गोली मारी गई थी और उसके पेट को चाकू से काटकर उसके अजन्मे बच्चे के साथ बर्बरता की गई थी.
इमरजेंसी रेस्पोंस कमांडर Yossi Landau ने i24News को बताया मरे हुए बच्चे का शव मां की नाल से अभी भी जुड़ा हुआ था.
इसी हमास में जर्मन महिला के शव के साथ बर्बरता की थी और लोगों को अभी भी बंधक बनाया हुआ है.
बता दें कि शनिवार को गाजा पर हमास के हमले के बाद से इजरायल और हमास में युद्ध के हालात हैं.
इस युद्ध का खामियाजा इजरायल और फिलिस्तीन के नागरिक भुगत रहे हैं.