Pizza वाले ने हमास के चंगुल में फंसी महिला का उड़ाया मजाक, फिर हुआ बुलडोजर एक्शन!

Pizza वाले ने हमास के चंगुल में फंसी महिला का उड़ाया मजाक, फिर हुआ बुलडोजर एक्शन!

13 October 2023

Credit: twitter@sentdefender

बीते दिनों गाजा पर हमास के हमले के बाद इजरायल का पलटवार देखने को मिल रहा है.

इस दौरान जहां खून खराबे की दर्दनाक तस्वीरें सामने आईं वहीं नफरत को बढ़ावा देने वालों की भी कमी नहीं है.

एक फिलिस्तीनी कस्बे हुवारा में एक पिज्जा शॉप चलाने वाले शख्स ने इसी तरह की हरकत की.

दरअसल, उसने हमास की बंधक एक बुजुर्ग इजरायली महिला की तस्वीर का मजाक उड़ाते हुए अपने पिज्जा का एड पोस्टर तैयार किया.

इजरायली सेना को ये भद्दा मजाक कतई पसंद नहीं आया और शख्स को इसकी सजा भुगतनी पड़ी. सेना ने उसकी दुकान पर बुलडोजर चला दिया.

दुकान ध्वस्त किए जाने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे.

बता दें कि शनिवार को गाजा पर हमास के हमले के बाद से इजरायल और हमास में युद्ध के हालात हैं.

इस युद्ध का खामियाजा इजरायल और फिलिस्तीन के नागरिक भुगत रहे हैं.