हमास ने इजरायल पर हमला करने के बाद बड़ी संख्या में लोगों की हत्या कर दी. उसके आतंकियों ने 150 से अधिक लोगों को किडनैप भी किया है.
आतंकी लोगों को किडनैप करके गाजा ले गए हैं. इनमें कई विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. अब इजरायल के विदेश मंत्री ने इनकी एक लिस्ट जारी की है.
मंत्रालय ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'किसी को नहीं बख्शा. हमास ने इजरायलियों और विदेशियों दोनों को निशाना बनाया. हम एक साथ हैं. और हम मिलकर जीतेंगे.'
इस लिस्ट में 22 देशों का नाम है. इसके अनुसार, अमेरिका- 11 नागरिकों की मौत, कई लापता. थाईलैंड- 18 मौत, 11 को हमास ने बंधक बनाया, 8 घायल. नेपाल- 10 की मौत, 1 लापता, 4 घायल.
फ्रांस- 1 की मौत, 1 घायल, 14 लापता. अर्जेंटीना- 7 की मौत, 15 लापता. रूस- 1 की मौत, 4 लापता. यूक्रेन- 2 की मौत. ब्रिटेन- 1 की मौत, 10 लापता. चीन- 1 लापता.
कनाडा- 1 की मौत, 3 लापता. कंबोडिया- 2 लापता. जर्मनी- की मौत, कई लापता. फिलीपींस- 7 लापता. पेरू- 2 लापता.
ऑस्ट्रिया- 3 लापता. ब्राजील- 3 लापता, 1 घायल. इटली- 2 लापता. प्राग- दो लापता. तंजानिया- 2 लापता. मेक्सिको- 2 बंधक.
पनामा- 1 लापता. हालांकि इस लिस्ट में भारत का नाम शामिल नहीं है. अधिकतर विदेशी म्यूजिक फेस्टिवल से अगवा हुए हैं.
इस म्यूजिक फेस्टिवल में बड़ी संख्या में विदेशी आए हुए थे. कम से कम 3500 युवा मौजूद थे. यहां से 260 से अधिक शव मिले हैं. यहीं से सबसे अधिक किडनैपिंग हुई हैं.