हमास कर रहा था अटैक, इजरायली कपल ने छिपकर बनाया VIDEO

Credit- @HananyaNaftali (X)

हमास ने इजरायल पर हमला करने के बाद दर्जनों लोगों को किडनैप कर लिया है. उसने तमाम आम नागरिकों का मर्डर भी किया.

हमास के आतंकियों से बचने के लिए इजरायल के लोगों को छिपने के लिए भागना पड़ा. जिनमें ये कपल भी शामिल है. 

इन्होंने तेल अवीव में बम शेल्टर के भीतर छिपकर एक वीडियो बनाया है. कपल यहां हमास के हमलों से बचने के लिए छिपा था. 

पत्रकार हनान्या और उनकी पत्नी इंडिया नफ्ताली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें ये बताते हैं कि कैसे सुबह के वक्त इनकी आंखें रॉकेट हमलों की आवाज से खुलीं. 

इसमें हनान्या कहते हैं, 'हमने अपने सिर के ऊपर से धमाकों की आवाजें सुनीं. ये रॉकेट हमें, नागरिकों को मारने के लिए दागे गए थे. ये एक बड़ा युद्ध है, जिसे हम अभी देख रहे हैं.' 

वो कहते हैं, 'मैं आपसे कहना चाहता हूं कि इजरायल को अपनी प्रार्थनाओं में रखें. इन सभी तस्वीरों को देखकर दिल दहल जाता है.' 

उन्होंने कहा, 'ये परिवार अपने उन रिश्तेदारों की तलाश कर रहे हैं, जो लापता हैं. हमास ने कई इजरायली नागरिकों और सैनिकों का अपहरण कर लिया है.'

उनकी पत्नी कहती हैं, 'मैंने जो तस्वीरें देखीं, मैं चाहती हूं कि उन्हें अपने दिमाग से मिटा सकूं. मारे गए इजरायलियों के शवों की तस्वीरें, शवों के ढेर. 

उन्होंने कहा, 'ये घिनौना है, जिम्मेदार लोगों, हमास के आतंकवादियों को रोका जाना चाहिए. यही उनका असली चेहरा है. उन्होंने दुनिया को दिखा दिया है कि वो कौन हैं.'