परिवार में पिता हीरो होते हैं, जो अपने बारे में न सोचकर केवल परिवार के बारे में सोचते हैं. इसके लिए वो अपनी जान भी दे सकते हैं.
इसी बात को सही साबित करता हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मामला इजरायल का है.
वीडियो में एक पिता ने अपने पूरे परिवार को बचा लिया लेकिन अपनी जान नहीं बचा सके. उन्हें आतंकियों ने पीछे से गोली मार दी.
हमास के आतंकी इनके घर में घुस गए थे. पिता ने परिवार के सभी सदस्यों को एक एक कर खिड़की से बाहर निकाला.
वो सबसे आखिर में निकल रहे थे. तभी हमास के आतंकी ने उन्हें पीछे से गोली मार दी. वीडियो में उनके शव को गिरते देखा जा सकता है.
ये वीडियो इजरायल के पत्रकार हनान्या नफ्ताली ने शेयर किया है. वो इस पिता को सलाम करते हुए उन्हें हीरो बताते हैं.
हनान्या पोस्ट में लिखते हैं, 'एक पिता का अपने पूरे परिवार को बचाने का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है.'
वो कहते हैं, 'सब हमास के आतंकवादियों के घर में घुसने के बाद खिड़की के रास्ते भागे लेकिन वो (पिता) नहीं निकल सके. मैं इस हीरो को सलाम करता हूं.'
बता दें, हमास ने शनिवार सुबह 5000 रॉकेट दागकर इजरायल पर हमला कर दिया था. इसके बाद उसके आतंकियों ने घरों में घुसकर लोगों को मारा.