जिस लड़की संग Hamas ने की क्रूरता, उसी ने आतंकियों को दिया ये खुला चैलेंज!

Credit- bring_mia_home/Instagram

फिलीस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने इजरायल पर हमला कर जिन लोगों को बंधक बनाया था, उनमें 21 साल की मिया स्केम भी शामिल थीं.  

वो एक इजरायली फ्रेंच टैटू आर्टिस्ट हैं. उन्हें 7 अक्टूबर को हमले वाले दिन हमास के आतंकी बंधक बनाकर गाजा ले गए थे.

वो उस म्यूजिक फेस्टिवल में थीं, जहां आतंकियों ने नरसंहार कर 400 से अधिक लोगों को मार दिया. यहीं से सबसे अधिक लोगों को अगवा भी किया गया था.

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, अब मिया ने अपने हाथों पर एक टैटू बनवाया है. इसके जरिए उन्होंने हमास को चैलेंज किया है.

टैटू बनवाते हुए उन्होंने लिखवाया है- 'हम दोबारा डांस करेंगे.' इजरायल और हमास के बीच हुए अस्थायी सीजफायर के बाद मिया को रिहा किया गया.

मिया स्केम ने अपने टैटू की तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शनिवार की रात शेयर कीं. इसे उन्होंने अपनी दाईं हथेली पर बनवाया है.

इसके साथ ही टैटू से वो तारीख भी लिखवाई गई है, जब हमास ने इजरायल पर हमला किया था. यानी 7 अक्टूबर, 2023.

इस हमले में सैकड़ों इजरायली लोगों की हत्या हुई. 100 से अधिक लोगों को अगवा किया गया. इसी दिन से इजरायल-हमास युद्ध भी शुरू हुआ.

मिया ने अपने पोस्ट के साथ लिखा है, 'मैं कभी भी 7 अक्टूबर, 2023 को नहीं भूलूंगी. दर्द, भय और वो दर्दनाक मंजर.'

उन्होंने लिखा, 'वो दोस्त जो वापस नहीं आएंगे, जिन्हें हमें वापस लाना होगा. लेकिन हम जीतेंगे, हम नाचेंगे!'

बंधक बनाए जाने के बाद हमास ने एक वीडियो जारी किया था. जिसमें एक पशुचिकित्सक मिया स्केम का इलाज कर रहा था.