'म्यूजिक फेस्टिवल' जहां नाची मौत, वो VIDEO जो दिखाएगा हमास का बदरंग चेहरा

Credit- Instagram/Shanukkk

इजरायल के दक्षिणी हिस्से के रेगिस्तान में आयोजित उस म्यूजिक फेस्टिवल का आखिरी वीडियो वायरल हो रहा है, जहां हमास ने हमला किया.

इस हमले में कम से कम 260 लोगों की मौत हो गई है. यहां हमास के आतंकी अचानक हथियार लेकर घुस आए थे.

उन्होंने फेस्टिवल में आए लोगों को या तो मार दिया या किडनैप करके ले गए. वायरल वीडियो में शानी लाउक भी नजर आ रही हैं.

शानी जर्मनी की वही टैटू आर्टिस्ट हैं, जिनके शव के साथ हमास के आतंकियों ने बर्बरता की. किडनैप करने के बाद उनका मर्डर हुआ.

फिर आतंकियों ने शानी के शव से कपड़े उतार दिए, उस पर थूका और उनके शव पर बैठकर जश्न मनाते हुए नारे लगाए. उनके शव की परेड निकाली.

इसका वीडियो वायरल होने के बाद शानी की पहचान उनके टैटू और बालों से की गई थी. इसमें सभी लोग बेखौफ डांस करते दिख रहे हैं. 

म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन यहूदियों की छुट्टी के दिन किया गया था. यहां से बड़ी संख्या में लोगों को किडनैप भी किया गया. 

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, फेस्टिवल में करीब 50 आतंकवादी हथियारों के साथ आ गए थे. उन्होंने लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया.

लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे. फिर भी बड़ी संख्या में लोगों को आतंकियों ने मार डाला. ये जगह गजा पट्टी से कुछ दूरी पर स्थित है.