हमास ने शनिवार की सुबह अचानक हमला कर इजरायल समेत पूरी दुनिया को चौंका दिया. ये 50 सालों में सबसे बड़ा हमला है.
उसके आतंकियों ने इजरायली इलाकों में घुसपैठ की. ये लोग महिलाओं और बच्चों समेत 100 से अधिक लोगों को किडनैप करके ले गए.
आतंकी लोगों के घरों में घुस गए थे. किडनैप लोगों में डोरन एशर और उनकी दो बच्चियां भी शामिल हैं.
डोरन बेटियों को लेकर वीकेंड पर अपनी मां के घर आई थीं. तभी हमास के आतंकी इनके घर में घुस गए. उन्होंने अपने पति को फोन भी किया, लेकिन वो कट गया.
डोरन और उनकी बेटियां तभी से लापता हैं. उन्होंने अपने पति से कहा था कि घर में आतंकवादी आ गए हैं.
जब उनके पति ने फोन की लोकेशन देखी तो वो सीमा पार गजा में ट्रैक हुई. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया एक वीडियो देखा.
उनका कहना है कि इसमें वो अपनी पत्नी और बेटियों को देख सकते हैं. जिन्हें एक गाड़ी में बंदूक की नोंक पर अगवा कर ले जाया जा रहा है.
योनी कहते हैं, 'मैं अपनी पत्नी और दोनों बेटियों को पहचान सकता हूं. मेरी सास भी उनके साथ दिख रही हैं. आसपास हमास के आतंकी हैं.'
उन्होंने कहा, 'मेरी दो बेटियां, वो बहुत छोटी हैं, उनमें एक 5 साल की भी नहीं हुई है, दूसरी 3 साल की है. मुझे नहीं पता कि वो उन्हें क्यों ले गए.'