सामने आया खौफनाक VIDEO, हमास ने इजरायली महिला सैनिकों को बनाया बंधक

Credit- @AlbroBrady4 (X)

शनिवार को इजरायल पर हमास के हमले के बाद से सोशल मीडिया पर डरावनी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. 

इनमें हमास के आतंकी इजरायली महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को अगवा करते दिख रहे हैं. कई नागरिकों की हत्या भी की गई है.

हमास ने सबसे पहले 20 मिनट में 5000 रॉकेट दागकर इजरायल के कम से कम 800 लोगों को मार दिया था. 2100 घायल भी हुए हैं.

इसके बाद आतंकी इजरायल के दक्षिणी इलाके में हथियारों के साथ घुस गए. यहां इन्होंने लोगों का नरसंहार किया. उन्हें अगवा भी किया.

एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें इजरायली IDF महिला सैनिक बंधक बनी दिख रही हैं. जगह गजा पट्टी में ही कहीं है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, वीडियो में दिखाई दे रहीं महिलाएं इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) की सैनिक हैं.

इन्हें वहीं रखा गया है, जहां इजरायल आतंकियों को निशाना बनाकर हमला कर रहा है. जिसके कारण महिलाएं काफी डरी हुई हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाएं डर के कारण एक दूसरे का हाथ पकड़ रही हैं. वो एक जगह इकट्ठा होकर बैठ जाती हैं.

वीडियो में बम धमाकों की आवाज सुनी जा सकती है. महिलाओं के हाथों में फोन भी नजर आ रहे हैं. हालांकि हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर सकते हैं.