लेजर और आग से बनती है स्टाइलिश जींस, VIDEO देख रह जाएंगे हैरान

17 january 2024

Credit: Twitter@gunsnrosesgirl3

सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं.

ताजा वीडियो एक जींस फैक्ट्री का है जिसमें दिखाया गया कि जींस कैसे बनती है.

वीडियो के अनुसार ये पूरी तरह से मशीनी प्रक्रिया है.

इसमें लेजर की मदद से जींस को डिजाइन किया जा रहा है और उसकी कटिंग की जा रही है.

एक जगह पर तो आग का भी यूज दिखाई पड़ता है.

आम तौर पर जींस पहनने वाले नहीं जानते कि इसे इस तरह बनाया जाता होगा.

इस वीडियो को ट्विटर पर @gunsnrosesgirl3 ने शेयर किया है और लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं.