हद हो गई! सैंडविच काटने का चार्ज-182 रुपये? वायरल हुआ रेस्टोरेंट का बिल
कई बार रेस्टोरेंट मामूली चीजों का इतना अधिक चार्ज लगा देते हैं कि चर्चा में आ जाते हैं.
इसमें कभी कटलरी का चार्ज बहुत अधिक होता है तो कभी रेस्टोरेंट में बैठने का.
हाल में इटली के एक रेस्टोरेंट ने तो हद ही कर दी. इसमें चार्ज का जो ब्रेकअप लिखा था वह हैरान करने वाला था.
एक शख्स ने रेस्टोरेंट का बिल सोशल मीडिया पर शेयर किया तो देखने वालों के होश उड़ गए.
दरअसल, इसमें एक सैंडविच, कॉफी और कोल्ड ड्रिंक का बिल जोड़ा गया था लेकिन साथ में इसमें सैंडविच काटने तक का चार्ज लिखा था.
जी हां सैंडविच काटने का चार्ज वो भी कुल 182 रुपये.
कैफे की मालिक क्रिस्टीना बियाची ने आरोप का बचाव करते कहा कि ये तो एक्ट्रा प्लेटें लेने का चार्ज जोड़ा गया है.
साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कस्टमर ने तुरंत सवाल उठाया होता तो चार्ज को हटा दिया गया होता.