'मौत पास थी, सोचा गुड बॉय कह दूं', शख्स ने शूट किया शॉर्क के हमले का VIDEO

15 December 2023

Credit: instagram@matteo_mariotti_

ऑस्ट्रेलिया में समुद्री जीवविज्ञान के छात्र माटेओ मारियोटी के साथ भयंकर हादसा हो गया.

20 साल के इटली के इस छात्र पर पानी में स्नॉर्क्लिंग के वक्त एक खूंखार शार्क ने हमला कर दिया.

ये हमला इतना भयंकर था कि सामने आया वीडियो डरा देने वाला है. 

माटेओ ने पहले हमले में ही वीडियो बनाना शुरू कर दिया क्योंकि उन्हें लग गया था कि वे मरने वाले हैं और वे आखिरी पल में सबको बाय कहना चाहते थे.

हालांकि वे जीवित बच गए लेकिन उनके पांव को काटने की जरूरत पड़ सकती है.

वीडियो में दिख रहा है कि वह किस तरह खून में लथपथ पांव के साथ पानी के बाहर आए. 

एक साथी ने उनकी मदद कर उनको बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया.