रील बनाने के चक्कर में लोग नियमों और कानूनों की धज्जियां उड़ाने से भी नहीं कतराते. कुछ ऐसा ही इस लड़की ने किया.
मामला जालंधर का बताया जा रहा है. यहां एक लड़की पंजाब पुलिस की गाड़ी पर चढ़कर रील बनाने लगी. एक पुलिस अधिकारी के सामने ये सब हुआ.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधिकारी ने ही लड़की को इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए ड्यूटी पर मौजूद गाड़ी को इस्तेमाल करने की इजाजत दी थी.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अधिकारी को समन भेज इसका कारण पूछा गया है.
वायरल वीडियो में लड़की को गाड़ी पर चढ़कर पोज देते हुए देखा जा सकता है. वहां पुलिस अधिकारी भी वर्दी में मौजूद है.
लड़की को लेकर कहा जा रहा है कि वो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है. वहीं गाड़ी थाना डिवीजन चार के एसएचओ की है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब की जालंधर पुलिस ने वीडियो सामने आने के बाद जांच शुरू कर दी है.
वीडियो को लेकर पुलिस की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही है. इसके लिए एसएचओ आलोक कुमार को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.
दूसरी तरफ लड़की की तरफ से भी माफी मांगी गई है. उसने कहा कि उसके दोस्त का जन्मदिन था. पुलिस की गाड़ी वहीं मौजूद थी. तभी उसे वीडियो बनाने का आइडिया आया.