12 Feb 2025
जापान की एक कंपनी ने कर्मचारियों को लुभाने के लिए अनोखी रिक्रूटमेंट स्कीम अपनाई है.
जहां बड़ी कंपनियां अक्सर भारी वेतन और बोनस के साथ प्रतिभाओं को आकर्षित करती हैं, ट्रस्ट रिंग कंपनी लिमिटेड एक अलग रास्ता अपना रही है.
जापान के ओसाका में मौजूद एक छोटी सी टेक कंपनी ने नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं.
चूंकि उनके पास बजट इतना नहीं है, जितना बड़ी कंपनियों के पास होता है, ऐसे में उन्होंने इसके बदले कर्मचारियों को शराब पिलाने का बंदोबस्त किया है.
टाइम्स के अनुसार, स्टाफ को ऑफर किया गया है कि काम करने के घंटों के बीच ही एल्कोहल वाले ड्रिंक्स पी सकते हैं, वो भी बिल्कुल मुफ्त.
अगर उन्हें हैंगओवर हो जाए या ऑफिस आने की हिम्मत ना करे, तो उन्हें छुट्टी भी दी जाएगी.
Trust Ring Co. Ltd नाम की इस कंपनी के बॉस खुद भी कर्मचारियों के साथ शराब पीते हैं और अपनी कंपनी में नए कर्मचारियों को ऑफर करते हैं.
कंपनी की सीईओ का कहना है कि वो अपने कर्मचारियों को ज्यादा पैसे नहीं दे सकते हैं, ऐसे में वो एक अलग कल्चर देना चाहते हैं.
उन्हें अपनी कंपनी के लिए काम करने के लिए लोग चाहिए थे. इसलिए इस तरह का ऑफर निकाल दिया. ताकी ज्यादा से ज्यादा लोग उनके साथ काम कर सके.
Credit: All Images are AI Generated (Meta AI)