'इश्क्यों धिश्क्यों...' पर नाचा जापानी कपल, फिल्म रामलीला देख आए और हो गए दिवाने

28 JUNE 2024 

Credit: Instagram@mayojapan

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'गोलियों की रासलीला- रामलीला' को रिलीज हुए 10 साल बीत चुके हैं.

हालांकि आज भी ये फिल्म को दुनियाभर में लोगों की फेवरेट मूवी की लिस्ट में आती है.

हाल में सामने आए एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर जापानी कपल का वीडियो देखकर तो ऐसा ही लगता है.

दरअसल, इसमें दोनों ने फिल्म के गाने 'इश्क्यों धिश्क्यों...' पर डांस किया है.

दोनों के स्टेप्स से लेकर कॉस्ट्यूम तक सबकुछ दीपिका और रणवीर से मैच कर रहे हैं.

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो के कैप्शन में कपल ने लिखा है- हमारी फेवरेट मूवी है , 5 बार देखी है.

उन्होंने आगे लिखा- इस बार हमने इसे बड़े परदे पर देखा और सोचा कि सांग को रिक्रिएट किया जाए.

उन्होंने रणवीर और दीपिका की एक्टिंग की भी खूब तारीफ की. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.