जापान का टोको नाम का शख्स कुछ समय पहले तब वायरल हो गया था, जब उन्होंने खुद को इंसान से कुत्ते में तब्दील कर लिया.
उन्होंने 12 लाख रुपये खर्च करके एक कॉस्ट्यूम बनवाई थी. इसे पहनकर वो एक असल कुत्ते की तरह ही लगते हैं.
अब उनका ये डॉग सूट बनाने वाली कंपनी ने इसके और भी पीस बनाने के लिए ऑर्डर लेने शुरु कर दिए हैं.
कंपनी ने अपने सेल्स पेज पर एड करते हुए लिखा है- कुत्ते को समझने का सबसे अच्छा जरिया है खुद कुत्ता बन जाना.
11.58 लाख रुपये में बिक रही इस ड्रेस को मेजरमेंट के साथ खरीदार के लिए तैयार किया जाएगा.
बता दें कि अपनी इच्छा से कुत्ता बने टोको के कई वीडियो काफी वायरल होते है.
हालांकि, टोको ने अभी तक अपनी पहचान जाहिर नहीं की है. न ही उन्होंने अपना असली नाम किसी को बताया है.