चांद से कैसी दिखती है 'डूबती' धरती? देखें जापानी स्पेसक्राफ्ट का VIDEO

23 January 2024

Credit: twitter@wonderofscience

धरती के लिए सूरज और चांद उगते और डूबते हुए आसमान में खूबसूरती बिखेरते हैं.

क्या आपने सोचा है कि इसी तरह चांद के लिए भी धरती 'डूबती' यानी अस्त होती होगी.

इसी का एक अद्भुत वीडियो जापान के स्पेसक्राफ्ट Kaguya ने रिकॉर्ड किया है.

इसमें आप चांद से अस्त होती हुई धरती को देख सकते हैं. ये एक टाइम लैप्स वीडियो है.

वीडियो में आप पहले चांद की ऊंची-नीची क्रेटर्स से भरी हुई सतह को देख सकते हैं. 

इसके बाद धीरे-धीरे धरती इस सतह के पास आती है और फिर चांद की सतह को आप देखेंगे कि वो घूमती हुई नज़र आ रही है. 

धीरे-धीरे धरती नीचे जाते हुए अस्त हो जाती है. इस दौरान सूर्य के चलते धरती का एक हिस्सा चमकदार और एक हिस्सा अंधेरे में है.