'ऊंट से कब पहुंचेंगे जापान?' क्या हुआ जब जापानी लड़की से मिले राजस्थानी बुजुर्ग

Credit- monu_marwadi_21/Instagram

जापान की रहने वाली एक लड़की राजस्थान के गांव पहुंची और यहां आकर उसने लोगों से बात की है.

वीडियो में दिखने वाली लड़की हिंदी में बात कर रही थी. वो यहां राजस्थान के बुजुर्ग से मिली और उनसे बातें करने लगी.

वो कहती है, 'मैं जापान से आई हूं.' वो पूछते हैं कि 'जापान कहां है?' जिसके जवाब में लड़की कहती है कि जापान तो दूर है.

जापानी लड़की बोलती है कि हवाई जहाज से जापान जाने में 10 घंटे लगेंगे. फिर वो पूछते हैं कि ऊंट से कितने घंटे लगेंगे?

इसके जवाब में लड़की बोलती है कि एक साल या दो साल. फिर सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं.

इस वीडियो को monu_marwadi_21 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

लोग इसे लाइक और शेयर कर रहे हैं. साथ ही कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.