अजब-गजब: महिला ने ब्रेड से बना डाला खूबसूरत लैंप, देखें VIDEO

अजब-गजब: महिला ने ब्रेड से बना डाला खूबसूरत लैंप, देखें VIDEO

By: Aajtak.in

दुनिया में जुगाड़ से काम निकालने वालों की कमी नहीं है. कोई सस्ता AC बना रहा है तो कोई सस्ती बाइक.

हाल में एक महिला ने जुगाड़ से काफी सस्ते में लैंप बना डाला. उसने इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

कमाल की बात है कि ये लैंप महिला ने किसी प्लास्टिक के टुकड़े से नहीं बल्कि बची हुई ब्रेड से बनाया है.

वीडियो में महिला पहले ब्रेड को अंदर और बाहर से जांचती है. धीरे से वह ब्रेड को अंदर से खोखला करती है. 

इससे वह थोड़ा ट्रांसपेरेंट हो जाता है. बाद में वह इसके पीछे लाइट फिक्स कर देती है.

इसके बाद जब वह स्विच ऑन करती है तो खूबसूरत लैंप तैयार हो जाता है.

बता दें कि एक महिला ने इससे पहले एक क्रसौं ब्रेड से पर्स तैयार किया था. इसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ था.